ग्राम मुगलानी एवं बागरेकसा में निर्माण कार्य हेतु 4 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
राजनांदगांव 02 दिसम्बर 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत विकास निधि अंतर्गत डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मुगलानी में पानी टेंकर 5000 लीटर कार्य हेतु 2 लाख 50 हजार रूपए एवं ग्राम बागरेकसा में बाजार चौक रंगमंच में टीन शेड निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 50 हजार रूपए कुल 4 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
