बाइक सवार से 10 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

महासमुंद। पुलिस ने ग्राम रेहटीखोल में नाकाबंदी कर बाइक सवारों के कब्जे से दस किलो गांजा जब्त किया है। मामले में आरोपियों के विरूद्ध सिंघोड़ा थाने में जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार 30 नवंबर की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि एक ग्रे कलर की होंडा शाईन बाइक क्रमांक सीजी10 बीयू 3679 में ओडिशा की ओर से दो व्यक्ति बोरी में गांजा लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने एनएच -53 ग्राम रेहटीखोल के पास घेराबंदी कर बाइक को रोका । नाम -पता पूछने पर बाइक चालक ने अपना नाम पुराना सरकंडा लोधीपारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर निवासी राजकुमार ठाकुर (42) तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कोनी वार्ड -06 थाना कोनी जिला बिलासपुर सरजू श्रीवास (45) बताया। आरोपियों से 10 किलो गांजा (कीमत 5 लाख रुपए) तथा बाइक जब्त किया । आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।