दुमुहानी और पवनी में अवैध धान जब्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 नवंबर 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नोजे के निर्देश पर बिलाईगढ़ मंडी क्षेत्र के ग्राम दुमुहानी में मेलाराम बंजारे के गोदाम में धान मात्रा 80 बोरी (32 क्विंटल), ग्राम पवनी के रामकृष्ण साहू के दुकान परिसर में 56 बोरी (22.4 क्विंटल) और गणेश साहू के दुकान परिसर में 51 बोरी (20.4 क्विंटल) अवैध धान भंडारित होने के कारण जांच दल द्वारा जप्ती प्रकरण बनाया गया।