प्रभारी सचिव एल्मा ने धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण, आंगनबाड़ी पहुंचे, बच्चों ने सुनाई कविता

मोहला 27 नवंबर 2025। प्रभारी सचिव पी.एस.एल्मा तथा संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग आज एक दिवसीय प्रवास पर जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति उपस्थित रही।
प्रभारी सचिव श्री पी.एस.एल्मा प्रवास के दौरान ग्राम खरदी धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किए। उन्होंने मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके पश्चात ग्राम एकटकन्हार धान उपार्जन केंद्र पहुंचे। उन्होंने नमी मापक यंत्र के माध्यम से धान की नमी, स्टेकिंग एवं तौल का अवलोकन किया। बारदाना की जानकारी पर समिति प्रबंधन ने बताया कि उपार्जन केंद्र में पर्याप्त बारदाना उपलब्ध है। समिति द्वारा बताया गया कि किसानों के धान परिवहन वाहनों का गेट पास भी किया जा रहा है।
मौके पर उन्होंने धान बेचने आए ग्राम करमोता निवासी कृषक श्री राजेंद्र से चर्चा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कृषक ने बताया कि उनके पास 12 एकड़ कृषि जमीन है एवं टोकन प्राप्त होने के बाद वर्तमान में आधा ही धान विक्रय के लिए पहुंचे है। उपार्जन केंद्र में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।