महिला किसान ने 30.80 क्विंटल धान बेचा

कोरिया 27 नवम्बर 2025। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान के तहत आज छिंदडाड समिति में ग्राम हर्रापारा के निवासी 50 फूलबासो सूर्यवंशी अपने पति के साथ धान विक्रय करने पहुंची। कृषिका के नाम से 0.5960 हेक्टेयर का पंजीकृत रकबा दर्ज है। समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए टोकन के आधार पर उन्होंने उपार्जन केन्द्र में पहुंचकर 30.80 क्विंटल धान का सुगमतापूर्वक विक्रय किया। श्रीमती सूर्यवंशी ने बताया कि प्राप्त राशि को वे कृषि कार्यों के विस्तार, पुराने कर्ज के भुगतान तथा दैनिक जरूरतों में खर्च करेंगे। खरीदी केंद्र में उनकी उपस्थिति और व्यवस्थित प्रक्रिया ने किसानों में विश्वास बढ़ाया है। समिति आधारित टोकन प्रणाली से ग्रामीण अंचल के कृषकों को मिल रही सहज सुविधा को यह उदाहरण और प्रबल रूप से सिद्ध करता है।