आंगनबाड़ी पालना कार्यकर्ता, सहायिका की भर्ती के लिए दावा-आपत्ति 21 तक
कोरबा 10 नवंबर 2025। एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (शहरी) के निगम क्षेत्र में आंगनबाड़ी पालना कार्यकर्ता के 12 एवं पालना सहायिका के 12 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। जिसकी जांच एवं परीक्षण उपरांत अनन्तिम मूल्यांकन पत्रक जारी कर दिया गया है। मूल्यांकन पत्रक पर दावा आपत्तियां 12 नवंबर से 21 नवंबर तक आमंत्रित की गई है। दावा आपत्तियां कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक परियोजना कार्यालय में जमा किया जा सकता है। मूल्यांकन पत्रक परियोजना कार्यालय तथा नगर निगम कोरबा एवं नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के सूचना पटल पर देखे जा सकते हैं।
