स्कूल में न्योता भोज कार्यक्रम में शामिल हुए वनमंत्री , बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण पर दिया जोर

नारायणपुर, 07 नवम्बर 2025। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत खोड़गांव के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला प्रांगण में “न्योता भोज” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप शामिल हुए।
श्री कश्यप ने विद्यालय पहुँचकर बच्चों से आत्मीय संवाद किया तथा उनके पोषण आहार, स्वास्थ्य, पढ़ाई और विद्यालयीन गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को स्नेहपूर्वक भोजन परोसते हुए “न्योता भोज” कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों का अच्छा स्वास्थ्य और संतुलित आहार ही उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना इसी उद्देश्य को लेकर कार्य कर रही है कि हमारे देश का कोई भी बच्चा भूखा या कुपोषित न रहे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री कश्यप ने शिक्षकगणों से मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, पोषण आहार के नियमित वितरण और स्वच्छता के मानकों की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों को पौष्टिक भोजन के साथ-साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा के प्रति जागरूक बनाना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, नगर पालिका के अध्यक्ष इन्द्रप्रसाद बघेल, छोटेडोंगर सरपंच संध्या पवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेंडी, पुलिस अधिक्षक रॉबिनसन गुड़िया, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मंडावी, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल, जिला मिशन समन्वयक श्री भवानी शंकर रेड्डी, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, नगर पालिका के पार्षदगण सहित छात्र एवं छात्राएं, पत्रकारगण उपस्थित थे।