वन मंत्री ने किया अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के 5वें संस्करण का पोस्टर विमोचन
नारायणपुर, 07 नवम्बर 2025। राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप ने ग्राम पंचायत खोड़गांव में अबूझमाड़ को वैश्विक समाज में पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के पांचवे संस्करण का पोस्टर विमोचन किया गया। यह मैराथन अबूझमाड़ की मावली माता की पावन धरा के प्राकृतिक सौंदर्य, झील, झरने, अनूठे जनजातीय जीवन शैली और लोक संस्कृति को विश्व पटल पर परिचित कराने का महत्वपूर्ण माध्यम है।
इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री केदार कश्यप ने सभी नागरिकों से इस आयोजन को उत्सव के रूप में मनाते हुए अधिकाधिक सहभागिता करने का आह्वान किया, ताकि अबूझमाड़ मैराथन को एक सफल और ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया जा सके। अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन 25 जनवरी 2026 को होगा, जिसमें 21 किलोमीटर दौड़ के साथ लाखों रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, नगर पालिका के अध्यक्ष इन्द्रप्रसाद बघेल, छोटेडोंगर सरपंच संध्या पवार जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेंडी, पुलिस अधिक्षक रॉबिनसन गुड़िया, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मंडावी, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, नगर पालिका के पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक, पत्रकारगण उपस्थित थे।
