सड़को के रख-रखाव व मरम्मत का कार्य जारी

बालोद, 06 नवंबर 2025। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव की घोषणा के अनुरूप जिले में वर्षा ऋतु पश्चात सड़कों के रख-रखाव व मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले में वर्षा ऋतु के दौरान हुई सड़को की क्षति का विस्तृत सर्वे किया गया तथा खराब सड़कों को चिन्हांकित कर मरम्मत हेतु आवश्यक राशि का आंकलन कर लगभग 160 किमी. सड़कों के मरम्मत हेतु 01 करोड़ 87 लाख रूपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा उक्त प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा यथाशीघ्र निविदा आमंत्रण व कार्यादेश जैसी विभागीय कार्यवाही पूर्ण कर वर्षा ऋतु समाप्त होते की सड़कों के मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चिन्हांकित सड़कों का मरम्मत कार्य 31 दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।