बस्तर ओलंपिक, जूनियर सीनियर वर्ग की 11 विधाओं में प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
दंतेवाड़ा, 06 नवंबर 2025। दंतेवाड़ा जिले के विकासखंड गीदम अंतर्गत श्री अटल बिहारी वाजपाई एजुकेशन सिटी जावंगा में जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के तत्वावधान में 3 दिवसीय विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 खेल प्रतियोगिता 3 से 5 नवंबर तक भव्यता से आयोजित किया गया। इस क्रम में बालक एवं बालिकाओं के लिए जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग प्रतियोगिता शामिल किया गया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के मार्गदर्शन पर बस्तर क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभाओं को नवीन अवसर देने के उद्देश्य से बस्तर ओलंपिक 2025 के तहत एकलव्य खेल परिसर जावंगा में बैडमिंटन, कराटे, कबड्डी, तीरंदाजी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स एवं रस्सा खींच जैसे खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इस दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्र विधायक श्री चैतराम अटामी, सहित जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश कौशल एवं जावंगा ग्रामपंचायत सरपंच बोमड़ा कोवासी एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने विजेताओं को मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। यह सभी विजयी प्रतिभागी दंतेवाड़ा में जिला स्तर पर होने वाले बस्तर ओलंपिक में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इस खेल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग 11 विधाओं में विकासखंड गीदम के विभिन्न ग्राम पंचायत, नगर पंचायत एवं शैक्षणिक संस्थाओं से लगभग 13050 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नोडल आयोजक जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलराम सिंह ध्रुव विकासखंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम सहित, सर्व सचिव जनपद पंचायत, सर्व संकुल समन्वयक शिक्षा विभाग, सर्व पीटीआई, शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे।
स.क्र/959/रंजीत
