एसआईआर के लिए कराई जाएगी मुनादी
दंतेवाड़ा, 06 नवंबर 2025। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देश अनुसार मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दूसरे चरण की घोषणा के तहत कर दी गई है। मुद्रण, प्रशिक्षण, घर-घर जाकर गणना चरण, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन, दावे और आपत्ति अवधि, सूचना चरण (सुनवाई और सत्यापन), अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन की अलग-अलग तिथियां जारी कर दी गई है। इसके तहत मुद्रण, प्रशिक्षण हेतु 28 अक्टूबर से 3 नवंबर, घर-घर जाकर गणना चरण हेतु 4 नवंबर से 4 दिसंबर, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर, दावे और आपत्ति अवधि 9 दिसंबर से 8 जनवरी, सूचना चरण (सुनवाई और सत्यापन) 9 दिसंबर से 31 जनवरी, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 07 फरवरी को निर्धारित है। इसके लिए नगर पालिका क्षेत्र बड़े बचेली, किरन्दुल, दन्तेवाड़ा, एवं नगर पंचायत गीदम और बारसूर में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में वार्डो में ध्वनि विस्तारक यंत्र से मुनादी करवाने के लिए निर्देश दिए गए है।
