मत्स्य विभाग के सहायक संचालक आलोक वशिष्ठ को भावभीनी विदाई
उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ समारोह का समापन
गरियाबंद 31 अक्टूबर 2025/ मत्स्य विभाग के सहायक आलोक वशिष्ट को आज जिला कार्यालय में आयोजित स्नेहिल समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर बी.एस. उइके, जिला पंचायत सीईओ प्रखर चन्द्राकर सहित जिले के समस्त विभागीय अधिकारी, कर्मचारीगण एवं सहकर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने आलोक वशिष्ठ के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान मत्स्य विभाग में उत्कृष्ट कार्य कर जिले के मत्स्य पालन क्षेत्र को नई दिशा दी। उनकी कार्यकुशलता, सौम्यता और सहयोगी स्वभाव ने सभी के बीच एक विशेष स्थान बनाया।
कलेक्टर श्री उइके ने कहा कि श्री वशिष्ट ने हमेशा अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया और जिले के मत्स्य विकास कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके अनुभव और समर्पण से विभाग को निरंतर प्रेरणा मिलती रहेगी। जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्राकर ने भी उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों ने उन्हें शॉल श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उपस्थित सहकर्मियों ने उनके साथ कार्य करने के अपने अनुभव साझा किए और उन्हें जीवन के नए अध्याय के लिए मंगलकामनाएं दीं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर पंकज डाहिरे, जिला कोषालय अधिकारी पी.सी खलको, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डेय, महाप्रबंधक उद्योग विभाग दीनबंधु ध्रुव, सहायक संचालक जनसंपर्क हेमनाथ सिदार, अधीक्षक सुदामा ठाकुर, एन.आई.सी के उप निदेशक नेहरू निराला, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता रामसिंह ध्रुव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
