भाजपा के सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल : विनोद

महासनुंद। पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के 22 माह के कार्यकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। जिले में सरकारी अस्पतालों की हालत दयनीय हो चुकी है। जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज इंस्फ्रास्ट्रक्चर, उपकरण, स्टाफ की कमी से जूझ रहा है, जरूरी दवाओं के लिए भी गरीब मरीजों के परिजनों को बाहर निजी दवा दुकानों से आवश्यक दवाएं खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है।
श्री चंद्राकर ने कहा कि भाजपा राज में सरकारी अस्पतालों में मरीज को ना समुचित मात्रा में दवा मिल पा रही है न जांच हो पा रही है, और ना ही समुचित इलाज का प्रबंध है। जिला अस्पताल के स्टॉफ से ही मेडिकल कॉलेज का काम चलाया जा रहा है। गरीब मरीजों को सोनोग्राफी, एक्सरे, सिटी स्कैन के लिए निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है। यही नहीं, आवश्यक दवाओं के लिए भी मरीजों को भटकना पड़ रहा है। कुछ दिन पूर्व ही अस्पताल में घटिया सामग्रियों की सप्लाई की खबरें आई थी। कमीशन और भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए यह सरकार गरीबों के जान से खिलवाड़ तक कर रही है। सप्ताहभर पूर्व ही एक महिला मरीज को बच्चेदानी में समस्या को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके आॅपरेशन के पूर्व ही आपरेशन थियेटर में शॉट सर्किट से मशीनें खराब हो गई। महिला को आधे-अधूरे आॅपरेशन कर पुन: वापस वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। यह अत्यंत चिंताजनक है। श्री चंद्राकर ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कोई काम नहीं कर पा रही है।