संविदा पदों के लिए दावा आपत्ति 6 नवम्बर तक
गरियाबंद, 30 अक्टूबर 2025/ मिशन वात्सल्य योजना महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित मिशन वात्सल्य योजना के तहत परामर्शदाता, सामाजिक कार्यकर्ता, आउटरीच वर्कर एवं किशोर न्याय बोर्ड में सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के संविदा पर क लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों का पात्र-अपात्र सूची जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा तैयार की गई है। इसकी विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला गरियाबंद के सूचना पटल पर एवं गरियाबंद जिले के वेबसाईट पर देखी जा सकती है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनको इस सूची में कोई आपत्ति हो, तो वे इस संबंध में दावा-आपत्ति 06 नवम्बर तक सायं 5 बजे तक जिले की वेबसाईट में निर्धारित गुगल फार्म ऑनलाईन लिंक के माध्यम से ऑनलाईन दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि पश्चात् प्रस्तुत दावा आपत्तियों पर चयन समिति के द्वारा विचार नहीं किया जायेगा।
