राज्योत्सव 2025 के लिए विभागीय स्टॉलों के माध्यम से प्रदर्शित होंगी शासन की योजनाएं और उपलब्धियां
गरियाबंद, 30 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव 2025 के अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के 18 स्टॉल की लगाई जाएगी, जिनमें शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं, विभागीय उपलब्धियां और नवाचारों का प्रदर्शन किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय राज्योत्सव में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के स्टॉल में छत्तीसगढ़ पारंपरिक व्यंजन, लाइव फूड, प्रधानमंत्री आवास एवं स्वच्छ भारत मिशन, समूह उत्पाद से संबंधित जानकारी दी जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग का स्टॉल में विभाग के 25 वर्षों की उपलब्धियों का प्रदर्शन होगा। इसी प्रकार शिक्षा विभाग द्वारा स्टॉल पर मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता एवं अटल टिंकरिंग लैब विज्ञान प्रदर्शनी की झलक देखने को मिलेगी। कृषि विभाग, मछली पालन और उद्यानिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय तिलहन मिशन, तिलहन बीज एवं पॉम ऑयल का प्रदर्शन किया जाएगा। इसी तरह पशु चिकित्सा विभाग द्वारा हितग्राही मूलक योजना, राजस्व विभाग द्वारा ग्रामीण आबादी भूमि सर्वे एवं भूमि अभिलेख डिजिटलीकरण एवं डिजिटल फसल सर्वे, श्रम विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का आवेदन एवं सर्वे पंजीयन से संबंधित जानकारी दी जाएगी। लेाक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन, पुलिस विभाग द्वारा साइबर जागरूकता, वन विभाग द्वारा वन धन केंद्र प्रदर्शनी, जल संसाधन विभाग द्वारा जिले के प्रमुख सिंचाई परियोजना प्रमुख आकर्षण रहेगा। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, आदिवासी विकास विभाग, खाद्य विभाग, नगर पालिका, लीड बैंक, डूडा, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉल भी अपनी योजनाओं का प्रदर्शन करेंगे। राज्योत्सव के दौरान ये स्टॉल नागरिकों को शासन की योजनाओं, नवाचारों और स्थानीय उत्पादों से सीधे रूबरू कराएंगे।
