ई-ऑफिस संचालन हेतु प्रशिक्षण 30 को

बिलासपुर, 29 अक्टूबर 2025/जिले में ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन एवं सुचारू संचालन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 30 अक्टूबर को जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभाकक्ष में सवेरे 10.30 बजे से किया जाएगा। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स, नोडल अधिकारी तथा जिला स्तर के प्रत्येक विभाग से कम से कम दो अधिकारी एवं कर्मचारी की उपस्थिति अनिवार्य रखी गई है। अधिकारियों को प्रशिक्षण स्थल पर समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। ई-ऑफिस प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम संभागवार दो चरणों में 28 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को ई-ऑफिस के प्रभावी उपयोग और संचालन संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है।