जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों की ली बैठक

प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर दी विशेष गहन पुनरीक्षण की विस्तृत जानकारी
गरियाबंद, 29 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भगवान सिंह उइके ने आज विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के संबंध में राजनैतिक दलों की ली बैठक एवं मीडिया प्रतिनिधियों से प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर (एसआईआर) विशेष गहन पुनरीक्षण की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण की पूरी प्रक्रिया, तिथियों और प्रमुख चरणों की विस्तृत जानकारी दी।
कलेक्टर श्री उइके ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर लगभग 1,000 मतदाता पंजीकृत होते हैं और प्रत्येक केंद्र के लिए एक बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) नियुक्त किया गया है। बीएलओ घर-घर जाकर नए मतदाताओं से फॉर्म-6 एकत्र करेंगे, आधार से लिंकिंग में सहायता करेंगे, और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) और सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (एईआरओ) की नियुक्ति की गई है, जो दावे और आपत्तियों पर निर्णय लेकर अंतिम मतदाता सूची तैयार करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट प्रथम अपील तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वितीय अपील की सुनवाई करेंगे।
कलेक्टर ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मुद्रण/प्रशिक्षण कार्य 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक, घर-घर गणना एवं सत्यापन कार्य 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक, मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर को, दावे और आपत्तियों की अवधि 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक, सुनवाई एवं सत्यापन चरण 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। कलेक्टर श्री उइके ने जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बूथ स्तरीय एजेंटों (बीएलए) के माध्यम से निर्वाचन आयोग के कर्मचारियों को पूर्ण सहयोग दें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र नामों को सूची से हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की नींव है। इसलिए यह सभी का दायित्व है कि इस पुनरीक्षण प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्री उईके ने बताया कि जिले में कुल 574 मतदान केन्द्र है। निर्वाचन आयोग को 32 नवीन मतदान केन्द्र बनाये जाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। आयोग द्वारा अनुमोदित होने पर मतदान केन्द्रों की संख्या 606 हो जाएगी। आज की स्थिति में जिले में कुल 4 लाख 69 हजार 476 मतदाता है। जिले में सेवा मतदाता 195 है। इस दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज डाहिरे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।