रेत खदान आबंटन, प्रशिक्षण आज
कोरबा 28 अक्टूबर 2025/छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2025 के अनुसार खनिज साधन विभाग अंतर्गत गौण खनिज साधारण रेत खदानों का आबंटन ई-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रक्रिया के तहत एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। ई-नीलामी से संबंधित समस्त प्रक्रिया यथा निविदा जारी करना, निविदा में भाग लेने हेतु बोलीकर्ताओं का पंजीयन, बोली लगाने की प्रक्रिया, तकनीकी अर्हताधारी बोलीकर्ताओं का चयन, लॉटरी प्रक्रिया, अधिमानी बोलीदार का चयन इत्यादि समस्त कार्यवाही उक्त पोर्टल के माध्यम से ही किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत खदानों का आबंटन एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से किये जाने हेतु इच्छुक बोलीकर्ताओं का प्रशिक्षण बुधवार 29 अक्टूबर को अपरांह 03.30 बजे से कलेक्टोरेट कोरबा के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोई भी इच्छुक व्यक्ति भाग ले सकता है।
