ऑनलाइन ठगी से बचने हेतु नागरिकों को किया जा रहा सतर्क
गरियाबंद पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान
गरियाबंद, 28 अक्टूबर 2025/ जिले में लगातार बढ़ते साइबर अपराधों और ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को देखते हुए गरियाबंद पुलिस ने नागरिकों को सतर्क करने के लिए विशेष ’’साइबर जनजागरूकता अभियान’’ शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा जिले भर में आकर्षक पोस्टर, बैनर और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जारी किए गए संदेशों में पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराधी लगातार नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। विशेषकर एटीएम कार्ड, बैंकिंग जानकारी, ओटीपी, केवाईसी अपडेट, मोबाइल ऐप, सोशल मीडिया और ऑनलाइन खरीदी-बिक्री से जुड़ी ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल, लिंक या मैसेज पर भरोसा न करें और किसी के साथ अपनी निजी जानकारी साझा न करें। अभियान के दौरान पुलिस ने यह भी बताया कि कई बार अपराधी खुद को बैंक अधिकारी, सरकारी कर्मचारी या रिश्तेदार बताकर विश्वास में लेकर ठगी कर लेते हैं। इसलिए सतर्क रहना ही सबसे बड़ा बचाव है। यदि कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है, तो तुरंत ’’राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930’’ पर कॉल करें या पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। इसके अलावा गरियाबंद पुलिस ने युवाओं, विद्यार्थियों और अभिभावकों से विशेष अपील की है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अनजान व्यक्तियों से बातचीत न करें और किसी संदिग्ध लिंक या फर्जी ऑफर पर क्लिक न करें।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि साइबर अपराध रोकथाम के लिए समाज का सहयोग आवश्यक है। हर व्यक्ति को अपनी डिजिटल सुरक्षा की जिम्मेदारी समझनी चाहिए और दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए। गरियाबंद पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम ’’(फोन नंबर- 07706-241970)’’ या ’’व्हाट्सएप हेल्पलाइन 94791-91071’’ पर दें।
