जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं
जनदर्शन में मिले 39 आवेदन
गरियाबंद 28 अक्टूबर 2025/कलेक्टर बी.एस उइके ने जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर ने आज जनदर्शन में 39 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में ग्राम खरहरी की डिगेश्वरी ने निवास प्रमाण पत्र बनाने, ग्राम परसदा जोशी की दामिन सुर्यवंषी ने प्रधानमंत्री आवास की राषि प्रदान करने, ग्राम परसदा जोशी की केषर बाई ने आवास सूची मे नाम जोडने, ग्राम कोठीगांव की हूमन बाई ने अवैध कब्जा को हटाने, ग्राम सातधार की देवंतीन बाई ने गेदावरी में रकबा संशोधन करने, ग्राम चिखली के द्वारिका सिंग ने मजदूरी राषि प्रदाय करने, ग्राम कोसमबुडा के राम एंव गणेश भुंजिया ने आवास निर्माण हेतु भूमि दिलाने, ग्राम लेडीबहार के समस्त ग्रामवासी ने गांव में स्कूल भवन निर्माण कराने, छिन्दौला की भागवती ने बिजली बिल की राषि छुट करवाने, ग्राम जोबा के किसानों ने वन अधिकर भूमि की फसल पंजीयन के संबध में, ग्राम सेंदमुडा के घसियन ने मुआवजा राषि प्रदान करने, ग्राम सरकडा (पाण्डुका) के रामरतन निसाद ने ग्रामीण बैंक से लोन दिलाने आवेदन प्रस्तुत किये है। इस पर कलेक्टर श्री उइके ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
