जिला स्तरीय बैडमिंटन, तीन खिलाड़ी रहे विजेता

14 वर्ष में पूर्वंश चंद्राकर एवं तेजस्विनी राय हर्ष शर्मा एवं देवांगी साहू बनीं विजेता।*
महासमुंद। जिला बैडमिंटन संघ द्वारा दिनांक 26 एवं 27 अक्टूबर को जिला स्तरीय सब जूनियर (बालक /बालिका) चयन ट्रायल वन विद्यालय बैडमिंटन हॉल में आयोजित किया गया, जिसके आधार पर राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता जो कि आगामी 11 नवंबर 2025 से बैडमिंटन अकादमी नया रायपुर में आयोजित होना है उसके मुख्य ड्रा में सीधे प्रवेश मिलेगा। महासमुंद जिले के बागबाहरा, सरायपाली, बसना, पिथौरा एवं महासमुंद विकासखंड से 45 बालक एवं बालिकाओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बालक 15 वर्ष से कम उम्र में महासमुंद के पूर्वान्श चंद्राकर विजेता बना एवं उपविजेता बागबाहरा के चिराग खान बना। इसी तरह 15 वर्ष से कम उम्र के बालिका वर्ग में बागबाहरा की तेजस्विनी राय विजेता बनी एवं बागबाहरा की ही दीवांगी साहू उपविजेता बनी। 17 वर्ष से कम उम्र के बालक वर्ग में महासमुंद के हर्ष शर्मा विजेता बना एवं महासमुंद के तनमय साहू उपविजेता रहा। 17 वर्ष से कम उम्र की बालिका वर्ग में बागबाहरा की देवांगी साहू विजेता बनीं एवं महासमुंद की युक्ति उपविजेता रही। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों में योगेश सोनी, कमलेश चिन्दा, जगमीत राय, सरोज राय एवं सचिव घनश्याम सोनी द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने आयोजन की सराहना करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।