खेलों के साथ पढ़ाई में भी दें ध्यान : तुषार
महासमुंद। भाजपा व किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, खेल में हार कोई मायने नहीं रखता, हारने वाली टीम भी जीतने वाली टीम के बराबर की ही मानी जाती है। विजेता टीम के मुकाबले हारने वाली टीम को और अधिक प्रयास करना चाहिए, ताकि अगले मुकाबले में विजय हासिल कर सकें। भाजपा व किसान नेता अशवंत तुषार साहू के है। वे ग्राम लहंगर में आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वे खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी ध्यान दें और खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशा शरीर और समाज को खोखला कर देता है। विजेता टीमों के खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राधेलाल सिन्हा, संतोष, सुरेश, महेश, उमेश, शेखर आदि उपस्थित थे।
