विधायक ने जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए किया किट वितरण

महासमुंद। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए किट वितरण किया। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना। बता दें कि विधायक श्री सिन्हा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर यह घोषणा की थी कि वे क्षेत्र में नवजात शिशुओं के लिए किट का वितरण करेंगे। इस कार्य की शुरूआत उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर किया था। उसके बाद से विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर विधायक श्री सिन्हा ने नवजात शिशुओं के लिए किट प्रदान किया है। इसी तारतम्य में सोमवार को वे पुत्र तनिष्क सिन्हा व अन्य भाजपा नेताओं के साथ सुबह करीब 11 बजे खरोरा स्थित मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने अस्पताल का जायजा लिया। बाद वे प्रसूति वार्ड पहुंचे और माताओं को नवजात शिशुओं के लिए किट वितरण किया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिका, भाजपा नेता संदीप घोष, अजय चोपड़ा, राजेंद्र चंद्राकर, चुनेश्वरी साहू, चंद्रशेखर बेलदार, दिनेश रूपरेला, शरद राव, धीरज सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।