समूह की महिलाओं ने पकड़ी शराब, कार्रवाई

महासमुंद। ग्राम पंचायत भोकलूडीह के महिला समूह ने एक महिला के पास से महुआ शराब बरामद की है। घटना की सूचना मिलने पर सांकरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम भोकलूडीह महिला समूह की अध्यक्ष तिलोतमा साहू व सदस्यों ने गांव में कार्तिक मोती साहू से महुआ शराब पकड़ा है। पुलिस ने तिलोतमा साहू की रिपोर्ट पर भोकलूडीह निवासी कार्तिकमोती साहू (53)के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपी महिला से 7 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब जब्त किया है।