बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष ने सुनीं मन की बात

महासमुंद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात रविवार को छत्तीसगढ़ बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष (राज्यमंत्री) ने कार्यकर्ताओं के साथ बूथ क्रमांक 187 के वार्ड 6 में पार्षद सीता डोंडेकर के निवास पर सुनीं। इस अवसर पर पार्षद सीता डोंडेकर, वार्डवासी लक्ष्मी साहू, लक्षणी देवांगन, रूखमणी सिन्हा, पुरइन विश्वकर्मा, हेमलता सोना, मीना पाठक, मधु डोंडेकर, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष नंदू जलक्षत्री व वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।