कलेक्टर ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक
स्वच्छ भारत मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर दिया जोर — एक सप्ताह में सभी लंबित कार्य पूर्ण करने के निर्देश
बेमेतरा 23 अक्टूबर 2025/- जिला पंचायत सभाकक्ष में आज कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सहित अन्य प्रमुख योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक योजना के लक्षित परिणाम समयबद्ध ढंग से प्राप्त किए जाएं और एक सप्ताह के भीतर सभी लंबित कार्य पूर्ण कर लिए जाएं।
कलेक्टर शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण, स्वीकृति प्रक्रिया, सत्यापन एवं अपलोडिंग कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण या स्वीकृति लंबित है, वहां की सूची तत्काल जारी कर सेंशन कर शत-प्रतिशत स्वीकृति सुनिश्चित की जाए।“स्वच्छ भारत मिशन केवल निर्माण तक सीमित नहीं, बल्कि यह सम्मान, स्वास्थ्य और व्यवहार परिवर्तन का अभियान है,” – कलेक्टर ने कहा। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ और सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर सभी लंबित स्वीकृतियां जारी कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराए जाएं।
कलेक्टर शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वीकृत एवं अपूर्ण आवासों की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की।उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को सूची में शामिल करते हुए नई सूची जारी की जाए।जो आवास निर्माणाधीन हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए ताकि हितग्राही दीपावली से पहले अपने नए घर में प्रवेश कर सकें।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष सेशन आयोजित कर अपूर्ण आवासों की समीक्षा की जाए तथा आवश्यक होने पर फील्ड विजिट कर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली जाए।कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों के प्रति संवेदनशील रहें और प्रत्येक योजना का फील्ड लेवल पर साक्ष्य-आधारित प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन अपडेट करें।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि लक्ष्य पूर्ति में लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।कलेक्टर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाएं जनजीवन सुधारने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं।इन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पारदर्शी, त्वरित और पूर्ण रूप से पहुँचना चाहिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रेमलता पदमाकर, एसडीएम श्रीमती दीप्ति वर्मा, एसडीएम सुश्री हर्षलता वर्मा,डिप्टी डायरेक्टर सुश्री भूमिका देसाई,जनपद पंचायत सीईओ, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, मिशन अधिकारी एवं संबंधित तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे।
