छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : मेडिकल के विद्यार्थियों ने किया रक्तदान
राजनांदगांव 15 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव के ब्लड सेंटर में मेडिकल विद्यार्थियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मानवता और सेवा की भावना का परिचय देते हुए मेडिकल छात्रों ने रक्तदान किया। अधिष्ठाता शासकीय मेडिकल कालेज राजनांदगांव डॉ. पीएम लुका ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान श्रेष्ठ मानवीय कर्मों में से है। यह किसी के जीवन बचाने का अवसर भी है और कर्तव्य भी। प्रभारी अधीक्षक पवन जेठानी ने कहा कि रक्त की हर बंूद किसी की जिंदगी में नई आशा जगाती है। छात्रों का यह उत्साह समाज के प्रति उनकी संवेदना का प्रतीक है। डॉ. प्रतिमा कुजूर ने कहा कि मेडिकल छात्रों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान केवल सामाजिक सेवा नहीं, बल्कि उनके चिकित्सकीय संस्कारों का सशक्त प्रदर्शन भी है। 52 बार रक्तदान कर चुके ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ. चन्द्रशेखर इंदौरिया ने कहा कि ऐसे शिविरों से युवाओं में सहयोग, संवेदना और जिम्मेदारी की भावना प्रबल होती है तथा रक्त की उपलब्धता भी सुनिश्चित होती है। इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉ. रिंकू सिंह, ब्लड सेंटर की टीम सिस्टर ममता, टेक्नीशियन चूमेश एवं कन्हैया उपस्थित थे।