प्रवेश परीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन 30 तक
बालोद, 15 अक्टूबर 2025/ सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में शिक्षा सत्र 2026-27 में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्राचार्य सैनिक स्कूल अंबिकापुर रीमा सोबती ने बताया कि कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश परीक्षा हेतु आॅनलाईन आवेदन 30 अक्टूबर 2025 को शाम 05.30 बजे तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाईट http://www.nta.ac.in/ या https://exams.nta.ac.in/ में किया जा सकता है। इसके साथ ही आॅनलाईन आवेदन शुल्क 31 अक्टूबर को रात्रि 11.50 तक जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा की तिथि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाईट पर घोषित कर दी जाएगी।