’मेरा रेशम मेरा अभिमान’ अभियान के तहत कोरबी एवं जिल्गा में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
कोरबा 15 अक्टूबर 2025/“मेरा रेशम मेरा अभिमान“ अभियान के अंतर्गत कोरबा ज़िले के ग्राम कोरबी एवं जिल्गा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। दोनों आयोजन में 100 से अधिक किसानों ने भाग लेकर सीएसबी-सीटीआरटीआई रांची की उन्नत तकनीकों की जानकारी प्राप्त की, जिससे कोरबा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण तसर कोकून उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
केन्द्रीय रेशम बोर्ड बिलासपुर से डॉ. हसनसाब नदाफ, वैज्ञानिक-डी एवं उदय पोखर, फील्ड असिस्टेंट उपस्थित रहे। बी. एस. भंडारी, सहायक निदेशक (रेशम), कोरबा, जनमजय (ऑपरेटर) एवं एन. एस. कंवर (फील्डमैन) ने सक्रिय सहयोग दिया।
जागरूकता कार्यक्रम में किसानों में तसर रेशम उत्पादन के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला।