आवेदन 28 तक

नारायणपुर, 15 अक्टूबर 2025// महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लोहित्र मिशन वर्तिका योजना के क्रियान्वयन तथा अनुमोदित पदों की पूर्ति के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट के काउंसलर एवं केस वर्कर के संविदा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
इन पदों पर भर्ती हेतु पात्र अभ्यर्थियों से 14 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक अपने आवेदन पत्र महिला एवं बाल विकास विभाग जिला नारायणपुर में जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर एवं वेबसाईट www.narayanpur.gov.in एवं www.cgstate.gov.in पर देखी जा सकती है।