कौशल प्रशिक्षण शिविर 15 को भखारा-भठेली में

’धमतरी, 13 अक्टूबर 2025/ मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में विभिन्न कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि कौशल प्रशिक्षण शिविर के लिए नगरपंचायत भखारा-भठेली में 15 अक्टूबर, बुधवार को सुबह 10 से शाम चार बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके।