खारंग जलाशय नहर सुदृढीकरण कार्य को मिली प्रशासकीय स्वीकृति
रायपुर, 13 अक्टूबर 2025/राज्य शासन ने बिलासपुर जिले के विकासखण्ड बिल्हा अंतर्गत खारंग जलाशय की दांयी तट नहर के सुदृढीकरण एवं स्ट्रक्चर्स निर्माण कार्य हेतु 14 करोड़ 64 लाख 09 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति वित्त विभाग की सहमति के आधार पर दी गई है।
इस योजना से 8393 हेक्टेयर रूपांकित सिंचाई क्षेत्र में हो रही 790 हेक्टेयर की कमी की पूर्ति कर पूर्ण क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कार्य कीे स्वीकृत राशि एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाएगा। कार्य की तकनीकी स्वीकृति के बाद ही निविदा आमंत्रित की जाएगी और निविदा प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी एवं प्रतिस्पर्धात्मक होगी। निर्माण कार्य तभी प्रारंभ होगा जब कम से कम 75 प्रतिशत भूमि बाधारहित रूप से उपलब्ध हो। लागत वृद्धि या अतिरिक्त दायित्व स्वीकार्य नहीं होगा तथा गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर उत्तरदायित्व तय कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। राज्य शासन का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का सुदृढीकरण, कृषि उत्पादकता में वृद्धि तथा किसानों की आजीविका में सुधार सुनिश्चित करना है।