राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 15 से
उप मुख्यमंत्री अरूण साव करेंगे शुभारंभ
बिलासपुर, 13 अक्टूबर 2025/जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 अक्टूबर से किया जा रहा है। प्रतियोगिता में कबड्डी, बेसबॉल एवं कराते जैसे विभिन्न खेलों में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। 15 अक्टूबर को सवेरे 10 बजे से पुलिस ग्राउंड में होने वाले प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में उप मुख्यमंत्री अरूण साव शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी एवं महापौर श्रीमती पूजा विधानी शामिल होंगे।