गौण खनिज साधारण रेत खदानों के आंबटन हेतु ई-निलामी प्रक्रिया-संभागवार प्रशिक्षण आयोजित

कोरिया, 10 अक्टूबर 2025/जिला कोरिया सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में गौण खनिज साधारण रेत खदानों का आंबटन ‘छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2025’ के अंतर्गत ई-निलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रक्रिया के माध्यम से किया जाना है।
इस ई-निलामी से संबंधित समस्त कार्यवाही निविदा जारी करना, बोलीकर्ताओं का पंजीयन, बोली लगाने की प्रक्रिया, तकनीकी रूप से पात्र बोलीकर्ताओं का चयन, लॉटरी प्रक्रिया, अधिमान्य बोलीदार का चयन आदि एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन संपादित की जाएगी।
इस प्रक्रिया की सुगमता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु पोर्टल संचालन, बोली प्रक्रिया एवं नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य से संभागवार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। प्रशिक्षण में जिलाधिकारियों, खनिज अधिकारियों तथा इच्छुक बोलीकर्ताओं को शामिल किया जाएगा।
संभागवार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के कलेक्टरेट सभा कक्ष में 14 अक्टूबर 2025 को अपराह्न 4:00 बजे आयोजित किया गया है। इच्छुक बोलीकर्ता एमएसटीसी पोर्टल पर पंजीयन एवं ई-निलामी प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित जिला खनिज अधिकारी कार्यालय या एमएसटीसी के अधिकृत वेबसाइट पर दिशा-निर्देश देख सकते हैं।