विद्यार्थियों को कराया न्योता भोज

महासमुंद। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान अंतर्गत बुधवार को सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन पीएम बृजराज महासमुंद में किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता का आंकलन, विद्यार्थियों की सीखने की दक्षता का मूल्यांकन और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना रहा। इस दौरान शिक्षण व्यवस्था बच्चों की उपस्थिति सीखने के स्तर शैक्षिक संसाधनों के उपयोग और विद्यालय वातावरण का सामूहिक आंकलन किया गया। इस अवसर पर कक्षा चौथी से दक्ष साहू के पिता दुर्गेश साहू, माता सत्तू साहू ने सामाजिक अंकेक्षण पर न्योता भोज कराया। न्योता भोज में चावल, दाल, सब्जी के साथ केला, जलेबी परोसा गया। साथ में बच्चो को पेन, पेंसिल भी दी गई ।