वार्ड 22 में विधायक व नपाध्यक्ष ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन

महासमुंद। वार्ड क्रमांक 22 के सोसायटी गली में आज सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा तथा नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने उपाध्यक्ष व पार्षदों एवं वार्ड वासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। वार्ड वासियों द्वारा लंबे समय से इस गली में सीसी रोड निर्माण की मांग की जा रही थी। विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि सीसी रोड निर्माण से स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। शहर सहित पूरे विधान सभा में आम नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
नपाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि शहर के विकास के लिए हमारा प्रयास जारी है। हर वार्ड, हर गली में बेहतर आवागमन के लिए हमारा प्रयास सतत जारी रहेगा। भूमिपूजन अवसर पर प्रमुख रूप से नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, वार्ड पार्षद चंद्रशेखर बेलदार, सभापति जय देवांगन, सभापति गुलशन साहू, सभापति जितेंद्र ध्रुव, पार्षद गण मुस्ताक खान, धनेंद्र चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, राहुल आवडे, भाऊ राम साहू, पवन पटेल, पीयूष साहू, माखन पटेल, शुभ्रा मनीष शर्मा, हरबंश सिंह ढिल्लो व वार्ड के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।