प्लांट के खिलाफ कार्रवाई जल्द आगे बढ़ाने की मांग

महासमुंद। छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों ने करणी कृपा प्लांट के खिलाफ कार्रवाई को जल्द आगे बढ़ाने की मांग की है। इस मामले को लेकर किसानों ने जनदर्शन में आवेदन दिया। बता दें, किसानों ने करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड पर नेशनल हाईवे, कृषि, शासकीय, काबिल कास्त, आदिवासी भूमि, वन व सिंचाई विभाग की नहर नाली भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। हाल ही में प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाया था।