जिला जेल में आत्महत्या रोकथाम के लिए हुई कार्यशाला
महासमुंद। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला जेल में मानसिक स्वास्थ्य दिवस एवं रजत जयंती पर मानसिक जांच, परामर्श एवं आत्महत्या रोकथाम के लिए कार्यशाला आयोजित की गई । सीएमएचओ डॉ. आई नागेश्वर राव, संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी माहेश्वरी ,डीपीएम नीलू धृतलहरे व नोडल अधिकारी डॉ .सीपी चंद्राकर के मार्गदर्शन में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का समन्वय किया गया। बंदियों को दिनचर्या को ठीक रख एक -दूसरे से वातार्लाप , हल्का व्यायाम करने , प्रतिदिन योगा अभ्यास, मोटिवेशन, पढ़ने, खेल आदि का आनंद लेने कहा गया। इस अवसर पर जेल उप अधीक्षक मुकेश कुमार कुशवाहा, जिला अस्पताल से रामगोपाल खुंटे, खोमन लाल आदि मौजूद रहे।