युवक से मारपीट, अपराध दर्ज

महासमुंद। बागबाहरा पुलिस ने युवक के साथ मारपीट के मामले में आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार बागबाहरा का अर्जुन बन गोस्वामी 5 अक्टूबर की रात लगभग 8.30 बजे दोस्तों के साथ नाला किनारे लालपुर बागबाहरा में बैठकर मोबाइल देख रहा था, तभी पुरानी रंजिश को लेकर चमन साहू ने दोस्तों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की । पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5) बीएनएस के अंतर्गत जुर्म दर्ज किया है।