कराते में महासमुंद को मिले 7 पदक

महासमुंद। सेंसाई राजेश गंजीर की स्मृति में दो दिवसीय सातवीं राज्य स्तरीय ओपन कराते चैंपियनशिप प्रतियोगिता आमातालाब रोड स्थित इंडोर स्टेडियम धमतरी में आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में धमतरी, रायपुर, महासमुंद, राजनादगांव, गरियाबंद, बिलासपुर, बस्तर, बेमेतरा व अन्य जिलों के लगभग 350 कराते खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया, जिसमें महासमुंद के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण ,3 रजत और 2 कांस्य पदक प्राप्त किया। कोच विकास दास वैष्णव और प्रवीण कुमार मलिक के नेतृत्व में काता तनमय शर्मा स्वर्ण पदक, कुमिते अक्षधा चंद्राकर स्वर्ण पदक, आयान वर्मा रजत पदक, देवश्री साहू रजत पदक, तनमय शर्मा रजत पदक, अरनव रंजन सिन्हा कांस्य पदक, वेंकटेश साहू ने कांस्य पदक जीता। महासमुंद जिला कराते संघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल दुबे, उपाध्यक्ष संदीप चौधरी, सचिव आनंद कुमार वैष्णव, कोषाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, भोज विश्वकर्मा ने हर्ष जताया है।