मां-बेटी के साथ अभद्रता, बहू -बेटे के खिलाफ अपराध दर्ज
महासमुंद। आंगन की सफाई कर रहीं मां-बेटी के साथ अभद्रता के मामले में बसना पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस को ग्राम जगदीशपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक जेशूचंद्र सिंह ने बताया कि 25 जुलाई 2025 को वह घर में था और उसकी पत्नी मधुलिका सिंह और बेटी निम्सी सिंह घर के सामने ेआंगन में साफ-सफाई कर रहे थे। शाम करीब 07 बजे पुत्र निशित सिंह की पत्नी पंकजनी सिंह ने ये मेरे हिस्से की जगह है, इसे क्यों साफ-सफाई कर रही हो कहकर गाली -गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी । इस दौरान उसके पुत्र निशिथ सिंह ने भी गाली-गलौज करते हुए चल-अचल सम्पत्ति हथियाने की धमकी दी। प्रार्थी ने बताया कि आएदिन निशिथ सिंह और पंकजनी सिंह द्वारा गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी जाती है, जिससे वे लोग परेशान रहते हैं। मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।