6 लीटर महुआ शराब जब्त

महासमुंद। सिटी कोतवाली पुलिस ने भलेसर मार्ग नहर पार आम पेड़ के पास से एक व्यक्ति से महुआ शराब जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि आकाश मारकंडे के कब्जे से कुल 06 लीटर महुआ शराब (कीमत 1200 रुपए) व शराब बिक्री की रकम 100 रुपए बरामद किया है। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।