संभाग स्तरीय राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा
महासमुंद। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के संभाग स्तरीय राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा का आयोजन राज्य मुख्यालय रायपुर के तत्वावधान में किया जा रहा है। द्वितीय दिवस 8 अक्टूबर को स्थानीय डॉ अंबेडकर मांगलिक भवन के सभागार में आयोजित स्काउट गाइड के विभिन्न सोपानों की परीक्षा में प्रशिक्षकों द्वारा प्रथमोपचार झनेश साहू, छात्री नायक व हिना भोसले, हाथ एवं सिटी के संकेत राजीव तिवारी व तामेश्वरी साहू, पयोनियरिंग- गिरीश पाढ़ी व लता वैष्णव, कंपस पूनम सिंह साहू व लीलिमा साहू, आग लगाना व बुझाना दिलीप निषाद व जितेश्वरी साहू, नक्शा पढ़ना- ईनु राम वर्मा व राजकुमारी बंजारे, सड़क सुरक्षा के नियम- श सिलेंद्र नायक व लीनू चंद्राकर के साथ प्रथम सोपान की गांठे रिसी फिसि बोरा को सिले 1 एवं 2 को 15-15 के ग्रुप में बांटकर सभी स्काउटर गाइडर ने परीक्षा दक्षता मापन किए। सभी प्रतिभागी स्काउट गाइड ने उत्साहपूर्वक परीक्षा दी। शाम को शिविर ज्वाल कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। शिविर में सहयोग के लिए दौलत कुमार देवांगन धमतरी, नीरज शर्मा व बसंत कोसले बलौदाबाजार, लुकेश्वर प्रधान गरियाबंद तथा महासमुंद जिला से प्रमोद कन्नौजे जिला सचिव, अवधेश विश्वकर्मा डीओसी स्का, रामकुमार साहू जिला मुख्यालय आयुक्त, तुलेन्द्र सागर जिला मीडिया प्रभारी स्काउटर गाइडर के साथ रोवर रेंजर मौजूद रहे। उक्त जानकारी जिला सचिव प्रमोद कन्नौजे व मीडिया प्रभारी तुलेन्द्र सागर ने दी है।