प्रदेश की सभी सीटों से बिना गठबंधन चुनाव लड़ेगी आप : झाबक

महासमुंद। ग्राम रायमुड़ा में ब्लॉक व सर्कल प्रभारी की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई। इसमें संगठन को मजबूती के लिए सभी प्रभारियों की कार्यशाला आयोजित की गई थी। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक गाँव में कम से कम 10 समर्पित कार्यकर्ताओं को जोड़ना है। विधानसभा में लगभग 200 से ऊपर गाँव हैं। आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी 90 विधानसभा में बगैर किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेगी। हर विधानसभा का अलग-अलग रिव्यू प्रतिदिन राज्य कार्यालय से केंद्रीय कार्यालय जाता है। बहुत जल्दी जिला स्तरीय बैठक होगी। चारों विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक आने वाले समय में रखी जाएगी। जिसमें दिल्ली से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष राकेश झाबक, राज्य संगठन मंत्री संजय यादव, महासचिव मधु यादव, सुरेश कुमार, यशवंत ध्रुव, समरथ खड़िया, अगेश्वर यादव, मोहन साहू, द्वारिका पटेल, तेजराम यादव, मनराखन यादव, विजय यादव, सदाराम यादव, रमेश यादव आदि उपस्थित रहे।