सीजेआई के साथ हुई घटना की सीबीआई जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

महासमुंद। सर्व अनुसूचित जाति समाज ने महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चीफ जस्टिस के साथ हुई घटना की सीबीआई जांच करा दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि चीफ जस्टिस बीआर गवई पर सुप्रीम कोर्ट के वकील राकेश किशोर ने जूता फेंक कर न्यायपालिका को हिंसात्मक चुनौती दी है।
कुछ लोग हिंसात्मक बयानबाजी कर देश में अराजकता फैलाने माहौल बना रहे हैं, ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए प्रत्येक राज्य सरकारों को निर्देशित करने की जरूरत है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सर्व अनुसूचित जाति समाज के संरक्षक तुलेंद्र सागर, विजय बंजारे, देवेंद्र रौतिया सलाहकार आदित्य बोधी, बीपी मेश्राम, जिलाध्यक्ष रेखराज बघेल, हीरा नेताम, राजेश रात्रे, विकास कुमार चौहान, देवेंद्र मिर्चे,व्यास नारायण बंजारे, दिनेश बंजारे, खोशिल गेंड्रे आदि शामिल रहे।