मवेशियों को बचाने तेज रफ्तार कार पलटने से 3 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

महाराष्ट्र से झारखंड जा रहे थे परिवार
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नेशनल हाईवे 53 पर बीती रात मवेशियों को बचाने की कोशिश में कार पलटने से उसमें सवार एक ही परिसर के तीन लोगों की मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रायपुर रेफर किया गया।
पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम जामपाली के पास नेशनल हाईवे में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे एक सड़क हादसे में कार में सवार 5 में से तीन लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के चंद्रपुर से अपने घर धनबाद (झारखंड) लौट रहे स्विफ्ट कार JH 10 CJ 1511 नेशनल हाईवे 53 पर जामपाली के पास मवेशियों से बचाने की कोशिश में पलट गई। इस हादसे में कार में सवार शमा खान (32), जरीन खान (9) और आतीश खान (19) की मौके पर ही मौत हो गई और अफरोज खान (45), सिबू खान (25) जो कार चला रहे थे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीरता को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया है। जिनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। बता दें कि सभी किसी काम से चंद्रपुर गए थे। देर रात लौटते समय यह हादसा हो गया। हादसे का अंदाजा इसी लगाया जा सकता कि तेज रफ्तार कार के पलटने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौप दिया है।