राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत महाविद्यालय में हुई बैठक
महासमुंद। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य बिंदु स्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर में अध्ययन अध्यापन कार्य का किस प्रकार से डॉक्यूमेंटेशन, डेली डायरी भरने संबंधित रहा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 समिति के संयोजक डॉ. ईपी चेलक ने बताया कि स्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर में शासन के आदेशानुसार हमें अपने अध्ययन-अध्यापन को संचालित कर हमारे द्वारा किए गए अध्यापन कार्य जिसमें अपने कितने घंटे किस कक्षा को पढ़ाए, किस विषय को पढ़ाए उसकी विस्तृत जानकारी आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त दस्तावेजों में भरकर जमा करना है साथ ही बताया कि हमें अपना व्यक्तिगत जानकारी, शासन द्वारा प्राप्त अकादमिक कैलेंडर के अनुसार कार्य संपादन ,आंतरिक मूल्यांकन, प्रायोगिक, असाइनमेंट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अध्यापन कार्य की समय सारिणी बनाकर उसी के अनुसार अध्ययन -अध्यापन कार्य संपादित करने कहा गया। करुणा दुबे ने शासन से प्राप्त आदेशों का पालन करने कहा । बैठक में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मालती तिवारी, डॉ. नीलम अग्रवाल, डॉ. आरके अग्रवाल, मनीराम धीवर, राजेश्वरी सोनी, प्रियंका सोनवानी, आशुतोषपुरी गोस्वामी, सरस्वती सेठ, मनबोध चौहान, केशरचंद बनपाल, मनीषा प्रधान, अतिथि व्याख्याता डॉ. जीवनलाल चंद्राकर, डॉ. गरिमा दीवान, डॉ. जागृति चंद्राकर, परवीन नजीब, नम्रता तंबोली, विजय कुमार मिर्चें, मृणाली चंद्राकर, शिवानी तावेरकर, कलमरेखा, प्रकाशमणि साहू, कल्याणी साहू, अंकिता साहू, किरण साहू आदि मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मालती तिवारी ने किया।
