बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना : विद्यालयों में जिज्ञासा बॉक्स की हुई स्थापना

गरियाबंद 08 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर भगवान सिंह उइके के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडेय के मार्गदर्शन में और जिला बाल संरक्षण अधिकारी अनिल द्विवेदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोचवाय, शासकीय उच्च विद्यालय लोहझर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद तथा शासकीय उच्च विद्यालय बोरसी में ‘जिज्ञासा बॉक्स’ की स्थापना की गई है। इस पहल का उद्देश्य विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं की समस्याओं का समाधान करना एवं उनमें आत्मविश्वास तथा सुरक्षा की भावना विकसित करना है।
इस जिज्ञासा बॉक्स में छात्राएँ अपनी जिज्ञासाएँ अथवा समस्याएँ बिना नाम लिखे डाल सकती हैं। माह के निर्धारित दिवस पर परियोजना अधिकारी, महिला पर्यवेक्षक, सखी एक-स्टॉप केंद्र की परामर्शदाता, महिला सशक्तिकरण हब के कर्मचारी एवं शिक्षकगण की उपस्थिति में इन प्रश्नों पर चर्चा कर समाधान प्रस्तुत किया जाएगा। यह पहल बालिकाओं की जिज्ञासा और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के दौरान पी.सी.पी.एन.डी.टी. अधिनियम, पोक्सो अधिनियम, अच्छा स्पर्श-बुरा स्पर्श, दहेज प्रताड़ना निवारण अधिनियम, सुकन्या समृद्धि योजना, नोनी सुरक्षा योजना, सखी एक-स्टॉप केंद्र, महिला हेल्पलाइन 181 तथा बाल सहायता हेल्पलाइन 1098 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध लिंग आधारित भेदभाव पर संवाद भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकगण, जिला मिशन समन्वयक सुश्री मनीषा वर्मा, लैंगिक विशेषज्ञ श्रीमती अंजली नाविक, श्रीमती पदमनी दीवान, वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षक श्रीमती अर्चना सिंह, सुश्री शोभा मरकाम, प्रकरण कार्यकर्ता श्रीमती सुमन तिवारी, श्रीमती रंजनी समद्दार, पैरा-लीगल कार्यकर्ता सुश्री निशा नेताम, पैरामेडिकल अधिकारी श्रीमती रूपमती वर्मा तथा कार्यालय सहायक सुश्री श्वेता शुक्ला उपस्थित रहीं।