शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुण्डरदेही में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन

बालोद, 06 अक्टूबर 2025/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुण्डरदेही में 04 अक्टूबर 2025 को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुण्डरदेही के प्राचार्य एसडी खिलारी ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य बिरेन्द्र साहू, सेवानिवृत्त प्रशिक्षण अधीक्षक विष्णु लाल ठाकुर उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभिभाषण को प्रोजेक्टर के माध्यम से संस्था में तत्कालीक प्रसारण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा कोपा व्यवसाय के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को एनटीसी प्रमाण पत्र व प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को मोमेन्टो प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर ने वर्तमान समय में कौशल विकास के आवश्यकता एवं महत्ता के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर देश की प्रगति में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के भूमिका को अत्यंत आवश्यक बताया। इस दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम में प्रशिक्षण अधिकारी मोहित कुमार साहू, जितेन्द्र कुमार, पुरन लाल ठाकुर, आशीष कुमार साहू तथा कार्यालयीन स्टॉफ से कौशल कुमार धनकर, युधिष्ठिर साहू सहित प्रशिक्षणार्थी एवं उनके अभिभावकगण उपस्थित थे।