शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरूर में कौशल दीक्षांत समारोह संपन्न

बालोद, 06 अक्टूबर 2025/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुरूर में शनिवार 04 अक्टूबर 2025 को कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कौशल दीक्षांत समारोह 2025 के अवसर पर सत्र 2024-25 के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रशिणार्थियों को आगामी राज्य स्तरीय रोजगार मेला के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर चतुर्थ कौशल दीक्षांत समारोह 2025 विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हुए। इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियो को सम्मानित किया गया। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुरूर के प्राचार्य नूतन कुमार साहू ने बताया कि संस्था में व्यवसाय कोपा प्रावीण्य सूची अनुसार प्रथम स्थान पुष्पेन्द्र एवं द्वितीय स्थान नेमीचंद ने प्राप्त किया। इसके साथ ही अन्य सभी प्रशिक्षणार्थियों ने भी अच्छे प्राप्तांको से उत्तीर्ण हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षण अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पोड़ी उपरोडा (सेवानिवृत) सुरेन्द्र कुमार ताम्रकार एवं विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत प्रधानपाठक रूपराम गंजीर शामिल हुए। इस दौरान अतिथियों के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं भी दी। इस अवसर पर प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती दामिनी शांडिल्य, भूपेन्द्र जायसवाल एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।